डेस्क: पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान हो रहा है. दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. वहीं तीसरे चरण में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर व चौथे चरण में 10 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. इन दोनों चरणों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. चौथे चरण में हावड़ा जिले के सांकरायल विधानसभा में भी वोट डाले जायेंगे.
यहां के भाजपा प्रत्याशी प्रभाकर पंडित के समर्थन में प्रचार करने के लिए पूर्व क्रिकेटर व भाजपा सांसद गौतम गंभीर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रभाकर पंडित के समर्थन में रोड शो किया और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की.
इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि प्रभाकर पंडित काफी जुझारू नेता हैं. रोड शो में लोगों की भीड़ को देख कर लग रहा है कि यहां की जनता ने प्रभाकर पंडित को विधानसभा भेजने का मन बना लिया है. इस अंचल में पिछले कई दशक से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.
यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां पर लोगों को इलाज की सुविधा नहीं है.
राज्य में भाजपा की सरकार की आवश्यकता है, तभी यहां विकास होगा. लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी. बंगाल सोनार बांग्ला होगा.