नवान्न में दिए गए बयान का मारवाड़ी समाज कर रहा विरोध
हावड़ा मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर सुप्रसिद्ध समाचार पत्र द्वारा प्रथम पृष्ठ पर नवान्न में दिए गए बयान जिसमें कहा गया था कि संपूर्ण मारवाड़ी समाज दीदी आपके साथ है का तीव्र विरोध किया।
संवाददाता सम्मेलन में विरोध जताते हुए मारवाड़ी समाज के किशन किला ने कहा कि मारवाड़ी समाज किसी की जागीर नहीं है, कोई एक व्यक्ति कैसे बयान दे सकता है नवानों में बैठकर कि दीदी संपूर्ण मारवाड़ी समाज आपके साथ है। प्रकाश किला ने कहां कि मारवाड़ी समाज सुदूर राजस्थान से लोटा और गमछा लेकर चला था और अपनी मेहनत के बल पर उद्योग कर कर व्यापार वाणिज्य स्थापित किए और जहां गए वहीं की मिट्टी से मिल गए।
समाज अपने बल पर आगे बढ़ा है , राजनीतिक दल की कृपा पर नहीं। यह बयान बहुत ही शर्मनाक है। इसके लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में इस तरह का बयान ना देवे इसका ख्याल रखें अन्यथा बड़ा आंदोलन करेंगे।मारवाड़ी समाज सदैव राष्ट्रहित के साथ रहा है और साथ रहेगा जो दल राष्ट्रीय हित की बात करेगा समाज उसका साथ देगा।
अनिल टिबरेवाल, शंभू मोदी, संदीप केडिया, दीपक सिंघानिया, सत्यनारायण गुप्ता व अन्य मारवाडी समाज के वरिष्ठ सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।