न्यूज बंगाल डेस्क।
कोलकाता में जिस तरह से कोरोना महामारी का प्रकोप बढ रहा है उससे अधिक लोगों में करुणा की भावना खत्म होती जा रही है। नवान्न में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंतने गुस्सें में यहां तक कह दिया कि आप लोग मेरे शरीर को ही चुल्ही बनाकर उससे शवों का दाहसंस्काेर करें।
उन्हों ने कहा कि जहां भी कोरोना संक्रमित शवों के दाहसंस्काहर की बात होती है, स्थानीय लोग उसका विरोध करने लगतें है। यहां तक कि सरकारी कम्यूहनिटी हाल को कोरेंटाइन सेंटर बनाने पर भी लोग यही रवैया अपनाते हैं। तो किस तरह से सरकार इन लोगों के लिए कैसे काम कर सकती है। उन्होंकने लोगों को अपने अंदर दया और करुणा की भावना विकसित करने की सलाह दी। क्योंंकि आज कि परिस्थिति में महामारी से बचने के लिए यही एकमात्र उपाय है।