विशिष्ट समाजसेवी एवं युवा नेता प्रियंगु पांडेय ने योग दिवस का पालन किया!
21 जुन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन किया विशिष्ट समाजसेवी एवं युवा नेता प्रियंगु पांडेय !
भाटपाड़ा, बैरकपुर :- भाटपाड़ा ( बैरकपुर) के विशिष्ट समाजसेवी एवं युवा नेता प्रियंगु पांडेय जी ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन अपने निवास स्थान पर किया उन्होने कहा कि योग से हमारा तन मन एवं अन्तर्तात्मा कि शुधि होती है, हमे जीवन मे योग को शामिल करना बहुत ही जरुरी है, योग करने से हमारी शरीर कि रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बधती, इसे मानसिक तनाव भी कम होता है, योग हमेे उर्जा देती है, उन्होने कहा कि हमारे यश्श्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रतिदीन योग करते हैं और उनकी अथक प्रयासों से ही आज 21 जुन को पुरे विश्व मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप मे मनाया जाता है उन्होने कहा जैसे कि आप सभी जानते हैं मैं covid19 से संक्रमित हु फिर मैं प्रतिदिन सुबह योग करता हु एवं आयुष् मंत्रालय द्वारा बातायी गयी काढ़ा ,हल्दी दुध का सेवन करता हूँ जिसे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके!
“करे योग रहे निरोग “