झुंझुनूंवाली श्री राणी सती दादीजी पर बनी फिल्म मोटी सेठानी की प्रोडक्शन टीम आई कोलकाता

डेस्क: झुंझुनूंवाली श्री राणी सती दादीजी की जीवन गाथा पर बनी फिल्म मोटी सेठानी के प्रमोशन के लिए फ़िल्म की प्रोडक्शन टीम कोलकाता दौरे पर पहुँची। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक राणा संजय तुलस्यान ने फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 26 फ़रवरी को जयपुर में फ़िल्म का प्रीमियर होगा तो 27 फरवरी को पूरे भारत में यह फ़िल्म रिलीज होगी।
श्री तुलस्यान ने कहा कि श्री दादी जी जिनको सब नारायणी नाम भक्तों की मुराद करने के कारण उन्हें मोटी सेठानी भी कहते है ।झुंझुनूं में दादी का बड़ा ही भव्य मंदिर है । इसके अलावा देश देश विदेश में दादी के सैकड़ों मंदिर और भी है । विदेशों में भी दादी को मानने वाले अनेकों भक्त हैं जिनकी दादीजी के प्रति गहरी आस्था है ।भक्तों की इसी आस्था और भाव को केंद्रित कर इस फिल्म को बनाया गया है । फिल्म की पूरी शूटिंग झुंझुनूं के अलसीसर गाँव में हुई है ।250 से भी ज्यादा लोगों के साथ फिल्म से जुड़े कलाकारों , टेक्निकल टीम, गायक और अन्य सभी ने 30 दिन में इस फिल्म शूटिंग पूरी की है ।
रासदा तनधन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के लेखक रमन द्विवेदी तो म्यूजिक डायरेक्टर सतीश देहरा है ।दिवाकर पाठक , राणा ,जया सुनीता , रवि आलमाल, रामअवतार गिनोड़िया आदि इस फ़िल्म के कलाकार है । फ़िल्म की पटकथा स्वर्गीय रमाकांतजी द्वारा रचित श्री नारायणी चरित मानस पर आधारित है । श्री नारायणी का मंगल पाठ जो घर घरों में गाया जाता है उसी मंगल पाठ को दर्शक अब बड़े पर्दे पर देख और सुन पायेंगे । श्री राणी सतीजी वर्ल्डवाइड फाउंडेशन के द्वारा फ़िल्म से प्राप्त आय को जनहित के कार्यों में लगाया जायेगा ।