BSF महानिदेशक ने ऑल-वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग टीम का किया गर्मजोशी से स्वागत 2500 किलोमीटर की साहसिक यात्रा का हुआ समापन!
डेस्क: महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ निर्मल गंगा के उद्देश्य को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा प्रायोजित बीएसएफ की 20 बहादुर महिला सीमा प्रहरियों की “ऑल-वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान” की 53 दिनों की गंगोत्री से गंगा सागर की 2500 किलोमीटर की साहसिक यात्रा की दिनांक 24 दिसंबर 2024 को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस ने स्वागत कर विधिवत व अधिकारिक रूप से समापन किया।
53 दिनों की इस अभूतपूर्व रोमांचक यात्रा 2 नवंबर’ 2024 को गंगोत्री से आरंभ हुई थी। 2500 किलोमीटर की यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले शहरों व गांवों में महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ निर्मल गंगा का सन्देश देते हुए 22 दिसंबर 2024 को यह यात्रा के आखिरी पड़ाव गंगासागर पहुंची जंहा सभी महिला रिवर राफ्टर ने वंहा स्थित प्रसिद्ध कपिल मुनि के मंदिर मे पुजा अर्चना की। इसके बाद टीम काकद्वीप से वापिस नदी के रास्ते डाइमंड हार्बर आयी जंहा बीएसएफ के महानिदेशक व बीएसएफ के पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान इस साहसिक यात्रा का छोटा चलचित्र भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान बीएसएफ महानिदेशक सहित बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीयों, जवानों व 20 महिला प्रहरियों ने स्वच्छ गंगा की शपथ ली। एनएमसीजी के वरिष्ठ संचार प्रबंधक मोहम्मद नजीब अहसन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में महानिदेशक ने सभी महिला प्रहरियों व इसमें शामिल बीएसएफ अधिकारीयों को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र व रोल से सम्मानित किया।
महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ गंगा का दिया सन्देश
ऑल-वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान बीएसएफ की 20 बहादुर महिला सीमा प्रहरियों द्वारा महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ गंगा, महिला स्वास्थ्य और साहसिक खेल में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन के सन्देश के साथ 2500 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आने वाले सभी शहरों व गाँवो में जागरूकता कार्यक्रम किये व जागरूकता रैलीयां निकाली। हज़ारों स्कुली छात्रों, स्थानीय लोगों व महिलाओं ने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इन जागरूकता कार्यक्रमों में नदी संरक्षण और सामाजिक सशक्तिकरण के मिशन को बढ़ावा देना और नदी के किनारों, घाटों और आस-पास के इलाकों की सफाई पर समुदायों का ध्यान भी केंद्रित किया गया।
इस यात्रा के दौरान जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और नदी के पारिस्थितिक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए गए।
इस दौरान दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस, महानिदेशक,बीएसएफ ने ऑल-वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान बीएसएफ की 20 बहादुर महिला सीमा प्रहरियों, टीम के अधिकारीयों व अन्य जवानों से मुलाकात की और महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ निर्मल गंगा के सन्देश के साथ शुरू की इस यात्रा की खूब सहारना की और श्री चौधरी ने 20 बहादुर महिला सीमा प्रहरियों की टीम को शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम के अंत में बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस ने अपने वक्तव्य में कहा: “ऑल-वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान बीएसएफ की महिला सीमा प्रहरियों के अद्वितीय साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पहल न केवल महिलाओं को प्रोत्साहित करती है, बल्कि स्वच्छ गंगा और पर्यावरण संरक्षण के हमारे राष्ट्रीय उद्देश्य को भी मजबूती प्रदान करती है।