‘राष्ट्ररत्न’ अवॉर्ड से सम्मानित हुई समाज की प्रमुख हस्तियां
सम्मानित विभूतियों ने बिखेरी प्रेरणा की नई रोशनी
डेस्क: राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ‘राष्ट्ररंग’ द्वारा आयोजित ‘राष्ट्ररत्न अवॉर्ड (Rashtra Ratna Award)’ समारोह होटल निहारिका में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह समारोह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों/प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद ‘राष्ट्ररंग’ की संपादक आरती तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने देश के विकास में नागरिकों के प्रयासों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारे समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अपने अथक प्रयासों से सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सम्मानित विभूतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयास न केवल समाज के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं।
‘राष्ट्ररत्न अवॉर्ड’ से सम्मानित होने वालों में चिकित्सा, शिक्षा, धर्म, समाजसेवा, उद्योग-व्यापार, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तित्व शामिल थे। श्री एस.एस. जैन सभा, कलकत्ता के अध्यक्ष सरदारमल कांकरिया, उद्योगपति एवं समाजसेवी निखिलेश मिश्र, उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश कुमार सोंथालिया, पीएस ग्रुप एवं आईलीड के चेयरमैन प्रदीप चोपड़ा,
श्याम स्टील इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पुरुषोत्तम बेरीवाला, लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार तोदी, ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन अरुण कुमार गरोडिया, रश्मि लाइटिंग के चेयरमैन एस. पी. तोशनीवाल, प्रकाश पारख चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन प्रकाश पारख, पन्ना डायमंड वर्ल्ड ज्वैलर्स के डायरेक्टर पिन्टू अगरवाला, सुपरट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विष्णु कुमार भंडारी,
आईएलएस हॉस्पिटल (जीपीटी ग्रुप) के ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट देबाशीष धर, बालिका ग्रुप के प्रबंध निदेशक पवन ओझा, प्रमुख समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी बिरेन्द्र पाण्डेय, ए सुराना ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन लायन अशोक सुराना, अवध ग्रुप के चेयरमैन तारकेश्वर दुबे, कोठारी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अरुण कोठारी, अमरनाथ मिश्रा एंड एसोसिएट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मिश्रा, विशाल फर्निशिंग्स,
हावड़ा के चेयरमैन अरविन्द सिंह, शर्मा स्वीट्स एंड स्नैक्स के प्रोपराइटर राजनारायण पाण्डेय, मेडिकल ऑफिसर (एच. एस.), पश्चिम बंगाल सरकार डॉ. बी. एन. राय, कॉन्टैक्ट एक्सप्रेस सर्विसेज के प्रबंध निदेशक सुशील कोठारी, होटल हेरिटेज के चेयरमैन अरविन्द सिंह, आलम मिस्त्री लेन मानव विकास समिति के महासचिव सी. ओ. जोस एवं विजन स्काई इवेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर कृष्णा केसरी को विभिन्न कैटेगरी में राष्ट रंग अवॉर्ड प्रदान किया गया।
‘राष्ट्ररंग’ के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख मनीष तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह का समापन ‘राष्ट्ररंग’ ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक संतोष तिवारी के आभार ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि यह आयोजन न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ। ‘राष्ट्ररंग’ आगे भी ऐसे ही प्रेरणादायक और सकारात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा