बालीटिकुड़ी में सुंदरकांड पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल, सैकड़ों लोगों में महाभोग वितरित
Desk: हावड़ा के बालीटिकुड़ी में बजरंग सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित सुंदरकांड पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया। आचार्य सच्चिदानंद ठाकुर की अगुवाई में पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ संगीतमय सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का दिनभर पाठ किया।इसके बाद हवन व आरती की गई। आयोजन में इलाके में रहने वाले बड़ी संख्या में हिंदीभाषी व बंगाली समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विद्वान पंडितों व कलाकारों द्वारा सुंदरकांड की चौपाइयों व भक्तिमय संगीत की शानदार प्रस्तुति पर लोग झूमते दिखे और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
समिति के प्रेसिडेंट राज बहादुर शर्मा ने बताया कि आरती के बाद सैकड़ों लोगों के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रेसिडेंट समेत वाइस प्रेसिडेंट शिवशंकर उपाध्याय, सचिव सीताराम उपाध्याय, कोषाध्यक्ष शंकर मंडल, गणेश बरदिया, पवित्र पोरेल, जटाशंकर शुक्ला, प्रकाश शर्मा, पति राम, वेदप्रकाश शर्मा, शोएब अंसारी व अन्य सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा