हावड़ा के माली पांचघरा थाना अंतर्गत घुसरी इलाके में स्थित एक कारखाने में सिलेंडर फटने से 6 लोग घायल
डेस्क: हावड़ा के माली पांचघरा थाना अंतर्गत घुसरी इलाके में स्थित एक कारखाने में सिलेंडर फटने से 6 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। एक जोरदार आवाज के साथ विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े जहां उन्होंने देखा कि कई लोग घायल पड़े छटपटा रहे हैं।
इस घटना की जानकारी माली पांचघरा थाना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई घटनास्थल पर आनन-फानन में दोनों ही विभाग के अधिकारी पहुंचे और घायलों को टी एल जायसवाल अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों में दो व्यक्ति को हावड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सूत्रों के हवाले से प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है इस कारखाने में लोहे के स्क्रैप को गैस कटर की सहायता से काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में अलग किया जाता था आज बुधवार सुबह 8:00 बजे के आसपास जब श्रमिक काम कर रहे थे उस दौरान अचानक से सिलेंडर में जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हो गई।
घायल श्रमिक में एक मजदूर का पैर कट गया है और एक मजदूर को कमर में काफी चोटें आई है पूरी घटना की जांच हावड़ा सिटी पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं। वही हावड़ा सिटी पुलिस के नॉर्थ हावड़ा के डीसीपी अनुपम सिंह ने बताया कि माली पांचघरा थाना अंतर्गत ऐसी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके वारदात पर हम लोग पहुंचे हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है साथ ही दमकल विभाग की ओर से एक शिकायत दर्ज की गई है इस घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।