Howrah
लिलुआ के बेलगछिया रेल यार्ड में विस्फोट, दो मजदूर घायल
डेस्क;हावड़ा. खुदाई के दौरान हुए विस्फोट में दो मजदूर घायल हो गये. घटना शनिवार सुबह हावड़ा के लिलुआ थाना अंतर्गत बेलगछिया रेल यार्ड के पास की है. घायलों के नाम मिथुन शेख और मुसाफिर हैं. घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट लिलुआ स्टेशन से सटे रेलवे क्वार्टर के पास हुआ.
वहां साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा था. तभी मिट्टी खोदते वक्त अचानक धमाका हुआ. इस घटना में ठेके पर काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गये. उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.