हावड़ा के मल्लिक फाटक से घुसुड़ीधाम तक निकली श्याम बाबा की निशान यात्रा
-250 लोग नंगे पांव पहुंचे बाबा के दरबार
डेस्क; हावड़ा. शहर के मलिक फाटक से श्याम भक्तों ने रविवार को घुसुड़ीधाम तक श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली। इस यात्रा में 250 से अधिक लोग भाग लिये। इसमें भाग लेनेवाले भक्त नंगे पांव गाजे-बाजे और रथ के साथ झूमते हुए बाबा के मंदिर तक पहुंचे। रविवार सुबह निकली इस निशान यात्रा में भक्त गुलाल से होली खेलते हुए फाल्गुन महीने का स्वागत करते दिखे।
मंदिर में पहुंचने के बाद भक्तों ने बाबा श्याम को निशान अर्पित किया। इस निशान यात्रा के अनिल कुमार भाटिया ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से यह निशान यात्रा निकाल रहे हैं। इसमें भारी संख्या में श्याम भक्त शामिल होते हैं। बाबा के जयकारे गाने ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम से निशान यात्रा निकाल कर सभी घुसुड़ीधाम श्याम बाबा मंदिर तक जाते हैं। इसमें महिलाओं की भी संख्या अच्छी खासी रहती है। मारवाड़ी समुदाय के लोगों की सबसे अधिक भागीदारी रहती है।