निकाय चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में विवाद, राज्य चुनाव आयोग के फैसले पर जताई जा रही आपत्ति
डेस्क: काफी लंबे समय से बंगाल के 114 नगर निकायों में चुनाव नहीं हुए हैं लेकिन बीते दिनों ही राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता नगर निगम के लिए चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इससे राज्य में हलचल तेज हो गई है। साथ ही राज्य चुनाव आयोग के इस फैसले पर आपत्ति भी जताई जा रही है।
राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार दिसंबर महीने की 19 तारीख को कोलकाता नगर निगम के लिए चुनाव होने हैं। एक तरफ जहां इतने लंबे समय के बाद कोलकाता नगर निगम के चुनाव सोने जा रहे हैं इस पर भी भाजपा ने आपत्ति जताई है।
बता दें कि यह आपत्ति सभी नगर निकायों में चुनाव न करवा कर केवल एक नगर निगम में चुनाव कराने के कारण जताई जा रही है। भाजपा की मांग है कि राज्य के सभी नगर निकायों में चुनाव कराया जाए। इसे लेकर कोलकाता हाई कोर्ट में मुकदमा भी दायर कराया जा चुका है। इस मामले में 29 नवंबर को सुनवाई होनी है।