सुबह-सुबह बंगाल में हुआ भीषण सड़क हादसा, 15 घायल, 5 की हालत गंभीर
डेस्क, पश्चिम बंगाल में एक यात्री बस की टक्कर ट्रक से होने पर 15 लोग घायल हो गए और 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आपको बता दें कि सुबह-सुबह यात्रियों से भरी एक बस 6:30 बजे एक ट्रक के साथ सीधे जा भिड़ी. यह घटना 116b राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीघा-नंदकुमार के करीब चंडीपुर के गुड़ग्राम इलाके में हुई.
सूत्रों की मानें तो घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर पांच की हालत को गंभीर बताई जा रही है. ट्रक और बस के बीच हुए भीषण टक्कर की आवाज सुन सभी स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए. उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में सहायता भी की.
इस घटना की वजह से दीघा नंदकुमार राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ समय के लिए अवरूद्ध रहा. पुलिस के सहयोग से ही यातायात कुछ देर बाद फिर से सामान्य हो सका. स्थानीय लोगों की मानें तो यह यात्री बस दीघा की ओर जा रही थी. इसी समय विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और राहत कार्य में जुट गए.