प्रीति सिंह
कोलकाता। साल्ट लेक के एके ब्लॉक में प्रवासी मजदूरी व मानवता को थीम बनाकर अनोखे तरीके से मां की पूजा की गयी। इस आशय की जानकारी क्लब के अध्यक्ष अरिंदम रॉय ने दी। उन्होंेने बताया कि इस साल लॉक डाउन की वजह से जिस तरह से मजदूरों को कठिनाई हुई उससे उन लोगों ने यह थीम बनाया है। साथ ही हाई कोर्ट की राय की वजह से भी पूजा आयोजकों को काफी कठिनाई हुई है। उन्हों ने कहा कि इस साल वे लोग पूजा की राशि को गरीबों के बीच खर्च कर रहे है। ऐसे में जब मानवता कराह रही है तो यह हम सभी का दायित्व है कि हमलोग आम लोगों की मदद करे। उन्होंने कहा कि पूजा का उत्साह तभी सार्थक हो सकता है जब समाज के सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल हो।