InterviewSocial

कोयले की खान में चमकता हीरा जि‍तेंद्र सिंह तोमर

झारंखड के जितेंद्र ने वालीवुड में बनायी पहचान

अंशुमान
कोलकाता। धनबाद झारखंड का कोयलांचल जहां दो ही चीज प्रसिद्ध है। एक माफिया दूसरा कोयला। इसी धनबाद के रहने वाले युवा जितेंद्र ने अपनी किस्मतत आजमाने के लिए मुंबई का रुख किया तो उनको शायद यह पता था कि वहीं पर उनको अपना मुकाम बनाना है। इतने कम उम्र में उन्होंने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है।

जि‍तेंद्र सिंह तोमर धोनी से है प्रभावित

तोमर का फिल्मी सफर 2013 में टेलीविजन शो अदालत में सहायक निर्देशक के रुप में शुरु हुआ। इस साल उन्होंलने अपना सुपरहिट म्यूजिक एलबम सुरमई नैन तेरे से वालीवुड में अपनी पहचान को साबित कर दिया। वह रांची के रहने वाले हरफनमौला महेंद्र सिंह धोनी से प्रभावित हैं। झारखंड के रहने वाले तोमर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पोरस, जी म्यू जिक, टिप्स और शिमारु के साथ अनेकों वीडियो एलबम बनाया है।

झारंखड को वालीवुड में पहचान दिलाने का है सपना

युवा जितेंद्र का सपना झारखंड की पहचान वालीवुड में बनाने का है। इस पिछडे इलाके की देश में जो पहचान है वह उससे इतर यहां की सांस्कृतिक पहचान को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। युवा तोमर को न्यूज बंगाल की ओर से ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button