Religious

इस्कान काेलकाता मेें पूरी सादगी के साथ रथ यात्रा संपन्न

मंत्राेच्चारन व कीर्तन के साथ हुुुुई भगवान की पूजा अर्चना

पहली बार इस्कान काेलकाता की भव्य रथ यात्रा का आनंद लेने से कोलकाता वासी वंचित रह गये। कोरोना की वजह से अलबर्ट रोड स्थित मंदिर से निकलने वाली यह रथयात्रा स्थगित कर दी गयी। यहांं हाेने वाली रथ यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि राज्य की मुख्यमंत्री समेत नामी गिरामी कलाकारों के साथ देश विदेश से आने वाले भक्तजनों की भागीदारी रहती है। पहली बार इस आपात स्थिति की वजह से यह यात्रा नहीं निकाली गयी। न्यूज बंगाल के साथ बातचीत में इस्कान काेलकाता के उपाध्यक्ष स्वामी राधारामण महाराज ने बतलाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भगवान जगन्नाथ के श्रंगार के लिए सामान भिजवाये परंतु कतिपय कारणों से वह यहां इस बार नहीं उपस्थित हुई हैं। उन्होंने घर से ही राज्य के लोगों की सुख समृद्धि की कामना भगवान से की है। साथ ही यह भी संदेश दिया है कि वह इस बीच एक दिन भगवान के दर्शन के लिए उपस्थित होगीं।

श्री राधारमण महाराज ने बतलाया कि इस बार इस्कान ने कोरोना पीडितों की सेवा के साथ हाल ही में आए अंंफन तूफान पीडितों की सेवा का भी संकल्प लिया है। दक्षिण 24 परगना समेत विभिन्न इलाकों में पीडितों के लिए कोल इंडिया के साथ मिलकर इस्कान ने एक अभियान की शुरुआत भी की है। जिसके तहत पीडितों को सहायता दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस्कान प्रतिदिन 20 लाख स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मिल प्रदान करता आ रहा है। इसके अलावा पूरे भारत में इस लॉकडाउन की अवधि में इस्कान ने 4 करोड लोगों को भोजन कराने का काम किया है। श्री राधारमण महाराज ने भी राज्यवासियों के सुख व समृद्धि की कामना भगवान जगन्नाथ से की है। जल्दी ही हम कोरोना महामारी से निजात पाकर सहज रुप से जीवन यापन कर सकेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button