भारतीय मज़दूर संघ पश्चिम बंगाल ने बनाया हेल्प डेस्क !
प्रवासी मजदूरों के लिए बहुत मददगार साबित होगा ये हेल्प डेस्क !
बैरकपुर – नॉर्थ २४ परगना जिला संगठन मंत्री आर के पाठक (R K PATHAK) ने बताया की भारतीय मजदुर संघ (BMS) द्धारा पश्चिम में प्रवासी मजदूरों , श्रमिक भाइयो को सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्येक जिला में हेल्प डेस्क (HELPDESK ) बनाया गया है उसी को आगे बढ़ाते हुए आर के पाठक ने भी नार्थ २४ परगना जिला में एक हेल्प डेस्क बनाया है जिसमे सक्रिय कार्यकर्ताओं का फोन नंबर दिया गया है अगर किसी भी मजदुर , श्रमिक ,प्रवासी भाई को किसी भी प्रकार की समस्या हो उसके समाधान के लिए भारतीय मजदुर संघ के कार्यकर्ता सब समय उनके सेवा लिए मौजूद है साथ ही साथ नार्थ २४ परगना जिला संगठन मंत्री ने यह भी बताया की भारतीय मजदुर संघ का एक ही उदेश्य है मजदूरों के साथ शोषण ना हो उन्हें उनकी उचित सैलरी मिले एव उनकी मुलभुत समस्याओ को समझने की कोशिस करे राज्य सरकार !
आर के पाठक ने ये यह भी कहा की केन्द्र सरकार द्धारा श्रामिक , प्रवासी मजदुर भाईयो के उथान के लिए उनके सर्वांगीण विकाश के लिए जो कदम उठाया जा रहा है केन्द्र सरकार के द्धारा उसका ठीक प्रकार से लागु करे राज्य सरकार साथ ही साथ उन्हें अपने ही प्रदेश में रोजगार मुहैया कराया जाये उचित वेतन एव भत्ते के साथ नही तो भारतीय मजदुर संघ श्रमिक भाईयो के हित के लम्बी लड़ाई लड़ने को तैयार है !